औरैयादेशब्रेकिंग न्यूज़
औरैया में चचेरा भाई बनकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया
आरोपियों ने पीड़ति के पिता से १८००००, चचेरे भाई-बहन में से एक को साथ लाने की रखी थी शर्त

औरैया के अयाना में स्कूल में फीस जमा करने के लिए आए छात्र का बुधवार दोपहर को बाइक सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पिता से एक लाख ८० हजार रुपये व चचेरे भाई-बहन में से एक को साथ लाने की शर्त रखी। शिकायत पर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने के साथ आरोपियों से पीड़ति का चचेरा भाई बनकर बात की। लोकेशन ट्रेश कर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर पीड़ति को छुड़ा लिया लेकिन कोहरा होने की वजह से आरोपी मौके से भाग निकले।
कोहरे की आड़ में भाग निकले अपहरणकर्ता पुलिस ने बताया कि बंबा की पुलिया के आसपास सरसों की फसल खड़ी हुई है। रात में कोहरा होने की वजह से आरोपी मौके से भाग निकले।