अमेठी के जायस थाना छेत्र के टिकरा मजरे ओदारी गांव निवासी अजय कुमार मौर्य, जिनकी उम्र 25 वर्ष है,वह हर रोज की तरह शुबह रायबरेली फूल बेचने के लिए निकले थे। वहीं रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग से वह रायबरेली जा रहे थे। तभी फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से अजय कुमार बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अकेलवा चौराहे पर सड़क की बाई तरफ एक बस खड़ी थी। रायबरेली की तरफ से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक जैसे ही अकेलवा चौराहे पहुंचा,तभी बस आगे बढ़ी और ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी,जिससे गिट्टी लदा ट्रक पलट गया।रायबरेली की तरफ जा रहे बाइक सवार अजय कुमार मौर्या बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई ।इसके साथ ही ट्रक के पलट जाने से बगल में खड़ी मुर्तजा निवासी पूरेदेव मजरे तेंदुवा की मोटरसाइकिल भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई और ट्रक का अगला हिस्सा होटल में घुस जाने से होटल मालिक का हजारो का नुकसान हो गया…