हिंदी सिनेमा के दबंग खान के रूप में मशहूर रहे अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस ने इन दिनों काफी सख्त कर दी है। अब उनसे मिलने वालों की पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच की जा रही है। तीन दिन पहले फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले मुंबई पुलिस ने कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले सभी पत्रकारों का विवरण तलब किया था। अब रविवार को ईद पर होने जा रहे एक कार्यक्रम में सलमान खान की संभावित मौजूदगी को देखते हुए इस कार्यक्रम में शरीक होने के इच्छुक सभी लोगों के आधार कार्ड तलब किए गए हैं।
रमजान के महीने में हर साल मुंबई में बांद्रा क्षेत्र के चर्चित नेता बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। इस बार ये दावत रविवार 16 अप्रैल को रखी गई है। दावत में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के आने के पूरे आसार हैं और मुंबई पुलिस इस दावत के लिए इंतजाम में लगे लोगों से लेकर यहां आने वाले संभावित लोगों की पृष्ठभूमि जांचने का काम शुरू कर चुकी है। गुरुवार को उन सभी मीडियाकर्मियों से भी उनके आधार कार्ड तलब किए गए जो इस दावत में सलमान को गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं।