देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
बहराइच में अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़को पर उतरी आम आदमी पार्टी
अग्निपथ के विरोध में आप का प्रदर्शन

बहराइच में अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़को पर उतरी आम आदमी पार्टी। आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य को ठगने वाली योजना है।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।आप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार चार साल के लिए सेना भर्ती को लेकर आंदोलित है। वो लगातार सड़को पर उतर कर अग्निपथ की वापसी की मांग कर रही है।इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि सरकार यह सेना भर्ती युवाओं के साथ छलावा है।मात्र चार साल की भर्ती करने के बाद सरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी और उन जवानो के लिए पेंशन की व्यवस्था भी नही की गई है।साथ ही उन्होंने कहा की सरकार इसलिए ऐसा कर रही है ताकि उन जवानों को प्राइवेट सेक्टर में भेजा जा सके। बाइट: अरुण सिंह,जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी बहराइच रिपोर्ट- सय्यद मसऊद कादरी बहराइच