अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करते ही रचा कीर्तिमान

3 Min Read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसके बाद भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग में उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दी है। अभिषेक ने जैसे ही अपनी पारी का 11वां रन पूरा किया उसी के साथ वह एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में कामयाब हो गए।

सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1000 टी20 इंटरनेशनल रन

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर खेले जा रहे टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में जैसे ही अपनी पारी का 11वां रन पूरा किया, उसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी टिम डेविड के नाम पर था जिन्होंने 569 गेंदों में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने इस आंकड़े को सिर्फ 528 गेंदों में पूरा कर लिया। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम है, जिन्होंने अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन 573 गेंदों में पूरे किए थे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा (भारत) – 528 गेंद

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया) – 569 गेंद

सूर्यकुमार यादव (भारत) – 573 गेंद

फिल सॉल्ट (इंग्लैंड) – 599 गेंद

कोहली के बाद इस मामले में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है, जिन्होंने 27 पारियों में इसे हासिल किया था। वहीं अब अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रनों का आंकड़ा 28 पारियों में पूरे किए हैं। साल 2025 में अभी तक अभिषेक शर्मा का बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने लगातार टीम को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका अदा की है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version