ललितपुर
ललितपुर शहरी भाग का लगभग एक चौथाई भाग है धूल मग्न
जिला प्रशासन मौन क्यो कब बनेगी पुराना चन्देरी रोड

इस रोड से रोजाना हजारो राहगीर गुजर रहे है तो वही बरसात के मौसम मे जहाँ राहगीरो को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा था यही नही इस सड़क पर कई बड़े स्कूल कोलेज सहित दर्जनो गांव पड़ते है जिनका सामना रोज धूल से होता है जिले के सभी अधीकारी और नेता गण आंख बन्द करके सोऐ हुऐ है वही जन्ता जनार्दन चुपचाप खामोसी से यहाँ से गुजर बसर कर रही है जिले की कई सस्थाओ के द्वारा कई बार यहाँ की समस्या को उठाया तो है लेकिन कोई समाधान निकलता तो नही दिख रहा है नगर पालिका के क्षेत्र मे आने बाली यह सड़क पर नगर पालिका का भी ध्यान अपनी और नही खिच पाई अब लेखने बाली बात यह होगी की आखिर कब तक इस धूल भरी जिन्दगी से लोगो को निजात मिलती है