सम्भल में बस स्टेशन इंचार्ज आफिस में रोडवेज इंचार्ज
सम्भल में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस स्टेशन इंचार्ज आफिस में गाली बकता हैऔर दफ्तर में ही बैठकर बीड़ी के धुएं के छल्ले उड़ाता है

सम्भल में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस स्टेशन इंचार्ज आफिस में गाली बकता है और दफ्तर में ही बैठकर बीड़ी के धुएं के छल्ले उड़ाता है रोडवेज इंचार्ज के वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सम्भल रोडवेज के बस अड्डे के आफिस में गाली बकते इस शख्स का नाम नवीन गुप्ता है जिसे आफिस में बैठकर रोडवेज कर्मियों को गाली बकते देखा जा सकता है.
दूसरे वीडिओ में यही बंदा पहले पानी पीता है फिर पान मसाला निकालता है उसके बाद आफिस में बैठकर बीड़ी के धुएं के छल्ले उड़ाता है जबकि बस और बस अड्डे पर धूम्रपान निषेध है. इस दौरान इन इंचार्ज महोदय के किसी ने वीडिओ बनाए और वायरल कर दिए.
रोडवेज के आफिस में बैठकर गाली बकने और बीड़ी पीने वाले इंचार्ज कैमरे पर कहते हैं कि उनकी मजाक चलती है वहीं कहते हैं वे बीड़ी पीते हैं मगर आफिस में बीड़ी नहीं पीते अब आप ही ये वीडिओ देख कर बताएं कि ये बस स्टेशन इंचार्ज कितने फीसदी सच बोल रहा है.
बाइट-नवीन गुप्ता,रोडवेज बस स्टेशन इंचार्ज सम्भल