देशब्रेकिंग न्यूज़
सम्भल में ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही
जनपद सम्भल के सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुरादाबाद हाइवे पर शुक्रवार को अफसरों ने ओवर लोड वाहनों कर कार्यवाही का अभियान चलाया

इस दौरान तीन दर्जन से अधिक ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही की गई। एसडीएम सम्भल व कोतवाली पुलिस कार्यवाही के दौरान मौजूद रही। एसडीएम ने बताया पकड़ी गई गाड़ियों पर कार्यवाही की जायेगी।
शुक्रवार की सुबह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 40 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई। ये गाड़िया सम्भल जिले से ओवर लोड परिवहन कर रही थी। गाड़ियों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने कहा कि खान निरीक्षक, एआरटीओ व सेल्स टैक्स विभाग इनके खिलाफ कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सम्भल में ओवरलोड वाहनों का आगमन हो रहा है इसी को देखते हुए कार्यवाही की गई।
बाइट – विनय कुमार मिश्र, एसडीएम सम्भल