ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
आदिल खान ने नहीं दिया राखी सावंत को धोखा,किया सोशल मीडिया पर शादी का एलान
ड्रामा क्वीन राखी सावंत मौजूदा समय मेंअपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।हाल ही में ये खबर आई थी कि राखी के पति आदिल खान दु्र्रानी ने उन्हें धोखा दिया है

ड्रामा क्वीन राखी सावंत मौजूदा समय मेंअपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।हाल ही में ये खबर आई थी कि राखी के पति आदिल खान दु्र्रानी ने उन्हें धोखा दिया है।वहीं अब इस मामले को लेकर आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर राखी संग शादी का सरेआम एलान किया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले राखी सावंत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं. जिनमें राखी फूटफूट कर रोती बिलखती हुईं नजर आ रही थीं.तब ऐसी खबरें तेज हो गई कि राखी सावंत को एक बार फिर से धोखा मिला है और उनके पति आदिल खान ने उनके साथ शादी का झूठा नाटक किया है।लेकिन अब आदिल खान दुर्रानी ने इन तमाम अफवाहों को खंडन करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।जी हाँ आदिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है.जिसमे आदिल ने अपनी और राखी की शादी की फोटो को शेयर किया है.साथ ही इस फोटो के कैप्शन में आदिल खान ने लिखा हैस कि- ‘तो अंत में राखी सावंत मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है. बस कुछ चीजे संभालनी थी,इसलिए चुप रहना पड़ा. राखी सावंत हम दोनों को शादी के नए जीवन की ढ़ेर सारी मुबारकबाद.हालांकि आदिल के इस रिएक्शन के बाद अब राखी सावंत के रिएक्शन का हर कोई इंतजार कर रहा है.