
बहराइच में 30 बेड का कोविड़ वार्ड बनाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ बहराइच डा सतीश सिंह ने बताया की यह बीमारी पहले आपदा के रूप में आई थी इस लिए कहीं न कही संसाधनों की कमी थी. लेकिन इस बार हमने कोवीड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात कर रक्खे है हमारे पास संसाधनों के साथ साथ प्रयाप्त रूप में ऑक्सीजन भी माजूद है. शासन द्वारा हमें निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जो भी विदेश से व्यक्ति हमारे बहराइच में आए तो सबसे पहले उसकी जांच की जाए जांच में यदि वह कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके संपर्क में आए हुए 50 लोगों की भी जांच की जाए.