कानपुर में जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के घर आगजनी मामले में पुलिस अब तक सपा विधायक और उनके साथी हिस्ट्रीशीटरों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 18 करोड़, 47 लाख, चार हजार, 870 रुपये कीमत की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसकी बाजार की कीमत 65 करोड़, पांच लाख, 44 हजार, 673 रुपये आंकी गई है।
इसमें 52 करोड़, 64 लाख, 22 हजार, 42 रुपये की संपत्ति सपा नेत्री के पिता शौकत अली की है। वहीं इरफान सोलंकी की 11 करोड़, 41 लाख, 625 रुपये की है। इसके अलावा पुलिस ने एक करोड, 75 लाख रुपये कीमत की रिजवान सोलंकी और दो करोड़ 75 लाख की हिस्ट्रीशीटर अज्जन की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
विधायक इरफान सोलंकी
तीन कार (आईटेन, टाटासफारी, क्रेटा), दो असलहे (रिवाल्वर, राइफल) पांच बैंक खाते , स्वर्ण जयंती विहार योजना में तीन संपत्ति, गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम में योजना में एक संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही, कई और संपत्तियां भी चिन्हित की गई हैं।
हिस्ट्रीशीटर शौकत अली