शख्स की हत्या कर मोबाइल फोन बेचा और मनाई बर्थ डे पार्टी, शिरडी की घटना ने दहलाया दिल, जानिए क्या हुआ था

3 Min Read
शख्स की हत्या कर मोबाइल फोन बेचा और मनाई बर्थ डे पार्टी, शिरडी की घटना ने दहलाया दिल, जानिए क्या हुआ था

शिरडी:  महाराष्ट्र के शिरडी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नाबालिग आरोपियों ने एक शख्स की हत्या कर उसका मोबाइल लेकर बेच दिया और जो पैसे मिले उनसे जमकर बर्थ डे पार्टी मनाई। पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सातों में से 6 आरोपी नाबालिग हैं।

बर्थ डे के लिए पैसे मांगे

जानकारी के मुताबिक शिरडी में बर्थ डे पार्टी के लिए नाबालिग आरोपियों के पास पैसे नहीं थे। इन आरोपियों ने रास्ते से गुजर रहे शख्स को पकड़ा और बर्थडे के लिए पैसे मांगे। शख्स ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए नाबालिगों ने शख्स की हत्या कर दी और शव को पास के जंगल में फेंक दिया। इस दौरान शख्स का मोबाइल फोन छीन लिया था।

4500 रुपये में बेचा फोन

इसके बाद आरोपियों ने इस मोबाइल फोन को बेच दिया और जो पैसे मिले उनसे बर्थ डे पार्टी मनाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गणेश चत्तर के रूप में हुई है। आरोपियों को फोन बेचकर कुल 4500 रुपये मिले थे।

8 जून से लापता था गणेश चतर

दरअसल, गणेश चतर 8 जून से ही लापता था। आरोपियों ने 8 जून को ही गणेश की हत्या कर दी थी। इस बीच परिजनों ने गणेश के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस फोन के लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। आरोपियों से पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया।

फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

शिरडी के डीएसपी श्रीश वामने ने बताया कि  12 जून को हमें  खराब हालत में एक लाश मिली थी। उसके बाद इसका फोन मौके पर नहीं था। दूसरे दिन जब इसका फोन ऑन हुआ तो, उसका लोकेशन कुछ और था।  इस आधार हम आरोपी के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी के आरोपियों ने पीड़ित से पैसे मांगे थे, नहीं देने पर उसकी हत्या की गई है।  कुल 6 आरोपी नाबालिग है, पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version