औरैया
बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद आबकारी विभाग जनपद में कर रहा लगातार छापेमारी
बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आबकारी विभाग के द्वारा जनपद में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।औरैया जिले में भी कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बिधूना तहसील के आदर्श नगर कीरत-पुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आबकारी विभाग के द्वारा जनपद में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।औरैया जिले में भी कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बिधूना तहसील के आदर्श नगर कीरत-पुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।जिसमें अभियान चलाकर 1,000 किलो लहन नष्ट किया गया और इसके साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब भी मौके से बरामद की गई है।तस्वीरों में साफ दिख रहा हैं कि जनपद में आबकारी टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं।जमीन के अंदर दबा कर रखी गई कच्ची शराब को नष्ट किया जा रहा है। कच्ची शराब पर लगातार हो रही कार्रवाई से चोरी छुपे कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मचा है।तो वहीं कारोबारी मौके से फरार हो गए है।जिला आबकारी निरीक्षक का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। रिपोर्ट- नितिन त्रिपाठी, औरैया