Agra: आगरा नगर निगम की कार्रवाई, खुद न हटाए रैंप तो…बुलडोजर से कर दिए गए ध्वस्त

1 Min Read
Agra: आगरा नगर निगम की कार्रवाई, खुद न हटाए रैंप तो…बुलडोजर से कर दिए गए ध्वस्त

आगरा नगर निगम ने घरों के आगे अवैध रूप से बनाए रैंप हटाने के लिए चेतावनी दी। जब लोगों ने खुद न हटाए तो बृहस्पतिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से इन्हें ध्वस्त कर दिया। एक सप्ताह पूर्व नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था।

केके नगर में दीनदयाल, भगवान सिंह और मंजू देवी के घरों के आगे रैंप को तोड़ा गया। बाग मुजफ्फर खां से राजश्री टाॅकीज तक अभियान चला कर 26 रैंप हटवाए गए। नगर निगम की कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। निगम ने एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था।

कार्रवाई के दौरान केके नगर में कर निर्धारण अधिकारी अक्षय कुमार, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और बाग मुजफ्फर खां में सहायक अभियंता अमित सोनार मौजूद रहे। वहीं घटिया आजम खां खटीक पाड़ा में केपी अस्पताल की दीवार के सहारे अतिक्रमण कर संचालित की जा रही कबाड़ की दुकान को भी नगर निगम प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कर सारा कबाड़ जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से इसकी शिकायत की थी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version