आगरा के बिचपुरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में स्थित होलिका स्थान पर समाजसेवी चौधरी लाखन सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव की स्वास्थ्य, पेयजल और सीवर व्यवस्था से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों की लापरवाही पर नाराजगी जताई गई।
चौधरी लाखन सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से गांव में करीब तीन वर्ष पूर्व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कराया गया था, लेकिन बीते लगभग दो वर्षों से इस पर ताला लटका हुआ है। आरोग्य मंदिर में सीएचओ की तैनाती होने के बावजूद वह यहां नियमित रूप से नहीं बैठता जिससे ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से शीघ्र सीएचओ की नियमित तैनाती की मांग की और चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री व प्रमुख सचिव से शिकायत की जाएगी।
वहीं, बैठक में कृष्णचंद गोपाल ने कहा कि गांव में करीब 20 वर्ष पूर्व सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन आज तक उसे चालू नहीं किया गया। इससे सरकारी धन की बर्बादी हुई है और इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर घर गंगाजल योजना के तहत भी गांव में अब तक गंगाजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। मजबूरी में ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं जिससे लोगों में विभिन्न बीमारियां पनप रही हैं।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत से गांव में खराब पड़े हैंडपंपों को शीघ्र ठीक कराने की भी मांग की है। बैठक का संचालन लोकेंद्र सिंह बघेल ने किया। विजय सिंह, जयपाल सिंह, गीतम सिंह, मोहन शर्मा, अजीत सिंह छौंकर, रमेश शर्मा, अमरपाल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, ग्राम सचिव कविता सिंह का कहना है कि गांव में चार टीटीएसपी टंकियां चालू हैं। टंकियों से 50 मीटर से अधिक दूरी पर खराब पड़े हैंडपंपों को चिह्नित कर ठीक कराया जाएगा।
सीएचसी बिचपुरी के अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किसी भी सीएचओ की तैनाती नहीं है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पूर्व में तैनात सीएचओ द्वारा नौकरी छोड़ दी गई है।

