हमीरपुर
ए आई एम आई एम ने निकाय चुनाव में ठोंकी ताल
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारी में महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारी में महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। जी हां आपको बताते चलें की हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बा में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर के सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान पर उतारना शुरू कर दिया है। वहीँ प्रत्याशियों के द्वारा जनता को लुभाने एवं हर पल सहयोग देने के वादे को लेकर लोगों को अपनी तरफ रिझाने में जुटे हुए हैं।वही ए आई एम आई एम पार्टी ने अपने पार्टी से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है जिसे लेकर के कस्बे के तमाम लोगों ने एक साथ होकर बैठक कर चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है, जिसमे बैठक में हर वार्ड तक कैसे पहुंचा जाए और जनता के बीच पार्टी के घोषणा पत्र पहुंचाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारी करने में जुट गए हैं। रिपोर्ट -आदित्य त्रिपाठी