Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात, तत्काल मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

2 Min Read
Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात, तत्काल मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की है। इस दौरान मंत्री नायडू ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्री राम मोहन नायडू खुद हादसे की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने मंत्री नायडू से की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से व्यक्तिगत रूप से बात की है। उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने पीएम मोदी को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्री नायडू को स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है। बता दें कि सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।

राम मोहन नायडू ने एक्स पर किया पोस्ट केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और स्तब्ध हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता साइट पर पहुंचाई जाए। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version