दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया, सुनवाई के दौरान बोले सीजेआई सूर्यकांत

3 Min Read
दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया, सुनवाई के दौरान बोले सीजेआई सूर्यकांत

नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने बुधवार को बड़ी टिप्पणी की। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन 55 मिनट टहलने के बाद उन्हें काफी असुविधा का अनुभव हुआ। 

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सीजेआई का बयान

सीजेआई सूर्यकांत ने यह तब कहा जब वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने खराब स्वास्थ्य के कारण एसआईआर सुनवाई से छूट मांगी। सीजेआई ने पूछा कि क्या उनकी स्थिति दिल्ली के मौसम से जुड़ी है। इस पर द्विवेदी ने कहा हां…। सीजेआई ने कहा कि मैं जो एकमात्र व्यायाम करता हूं.. वह चलना है लेकिन अब वह भी मुश्किल है। कल मैं 55 मिनट तक चला और सुबह तक मुझे समस्याएं हुईं। 

इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने टहलना बंद कर दिया है। सिब्बल ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम को भी 300-350 रहता है।

CJI सूर्यकांत ने कही ये बातें

CJI सूर्यकांत ने कहा कि अगर बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को वर्चुअल मोड में करने के लिए सहमत हो जाती है, तो कोर्ट एक जैसा नियम बनाने पर विचार कर सकता है। सीनियर वकील राकेश द्विवेदी पहले ही सुझाव दे चुके हैं कि 60 साल से ज़्यादा उम्र के वकीलों को कोर्ट में खुद आने के बजाय वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश होने की इजाज़त दी जानी चाहिए।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली पिछले 12 दिन से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिन के लिए वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है। मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.3 डिग्री कम है, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।  

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version