पूरा देश आज अगस्त क्रांति दिवस मना रहा है. देशभर में इस खास मौके पर कई कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जा रहा हैं. वहीं, इस दौरान लखनऊ में सपा कार्यालय के लोहिया सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर यहां पहुंचे और उन्होंने अगस्त क्रांति के महनायकों को याद किया.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इशारों- इशारों में BJP पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरा देश अगस्त क्रांति के महनायकों को याद कर रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूवात हुई थी, इसी खास मौके पर हम उन सभी नेताओं को याद करते हैं. उन्होंने आगे कहा ‘साथ ही साथ उन तमाम शहीदों को याद करते हैं. जिनकी बलिदानी के बाद हमे हमारा यह देश आजाद मिला है.’
इस दौरान अखिलेश ने इशारों में सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर हमला करते हुए कहा ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों और खासतौर पर समाजवादी लोगों ने जो सपने देखे थे, वह सपने आज भी अधूरे हैं.’ उन्होंने आगे कहा ‘गांधी जी और समाजवादियों ने जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करने के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे.’ अखिलेश ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था.