ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
अक्षय कुमार-इमरानी हाशमी की ‘सेल्फी’ का ट्रेलर आउट
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी फिल्म 'सेल्फी' के जरिए फैंस को एंटरटेन करने आ रही हैं। मेकर्स की ओर फिल्म 'सेल्फी' के शानदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी फिल्म ‘सेल्फी’ के जरिए फैंस को एंटरटेन करने आ रही हैं। मेकर्स की ओर फिल्म ‘सेल्फी’ के शानदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म ‘सेल्फी’ के इस ट्रेलर में ये साफ दिखाया गया है कि इस फिल्म में एक फिल्मी हीरो और एक उसके फैन की कहानी है,फैन जोकि एक पुलिस ऑफिसर है।ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है कि इमरान की ये फिल्म फुलऑन मसाला फिल्म है,जिसमें कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन एक साथ देखने को मिलेगा।फिल्म ‘सेल्फी’ के इस ट्रेलर रिलीज के बाद हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ अगले महीने यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इस फिल्म में अक्की और इमरान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायना पैंटी और नुसरुत भरुचा लीड रोल में मौजूद हैं।