मनोरंजन
फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में होगी अक्षय कुमार की वापसी
हेरा-फेरी 3 में अक्षय की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है।बता दें कि एक इवेंट के दौरान अक्षय ने खुद को हेरी फेरी फ्रेंचाइजी से खुद अलग करने की पुष्टि की थी.लेकिन अक्षय और हेरा फेरी के फैंस उन्हें इस फ्रेंचाइजी में हमेशा देखना चाहते हैं. ऐसे में अब हेरा-फेरी 3 में अक्षय की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।आपको बता दें कि इस फिल्म से अक्षय कुमार ने खुद को फीस की वजह से नहीं अच्छी स्क्रिप्ट न होने की वजह से अलग किया है ,वहीँ ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स स्क्रिप्ट में फेरबदल कर खिलाड़ी कुमार की वापसी हेरा फेरी 3 में कराने की सोच रहे हैं,कहा जा रहा है कि अक्षय भी फिरोज नाडियाडवाला के साथ इस बातचीत में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वाकई अक्षय हेरा फेरी 3 की हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं। इस खबर ने फिल्म में कार्तिक आर्यन की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.बता दें कि अगर अक्षय कुमार बतौर राजू ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बनते हैं तो यकीनन कार्तिक आर्यन के रोल को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता।बताया जा रहा है कि कार्तिक का इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने का मसला सिर्फ कागजी तौर पर ही रहा है.इससे पहले ‘हेरा फेरी 3’ की बाकि स्टार कास्ट परेश रावल और सुनील शेट्टी ने एक्टर कार्तिक आर्यन के इस फिल्म से जुड़ने की बात कही थी.लेकिन अब रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 में वापसी हो सकती है.इसके अलावा रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अक्षय को इस बहुचर्चित फ्रेंचाइजी में वापस लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं.आठ ही खबर में बताया गया है कि फिरोज पिछले 10 दिनों से अक्की के साथ ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर मीटिंग की तैयारी में है।