प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद कानपुर कमिश्नरी पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। एलआईयू, सिविल डिफेंस के साथ ही पुलिस युवा मित्र के नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को खासकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फोर्स को रातभर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वैसे तो हालात सामान्य हैं लेकिन एहतियाती तौर पर पुलिस बल को फील्ड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें, अतीक अहमद का वैसे तो सीधे तौर पर कानपुर से कोई कनेक्शन नहीं रहा है लेकिन शहर में एक बड़ा तबका उसका समर्थक रहा है। अखिलेश राज में अतीक ने एक बार कानपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी। इस दौरान उसने एक मेगा रोड शो किया था, जिसमें कानपुर के काफी लोग जुटे थे। हालांकि उसके बाद सपा ने अतीक को कानपुर से टिकट नहीं दिया और वह फिर प्रयागराज लौट गया। फिर भी पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई ढील बरतने के मूड में नहीं है।