होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Alia-Ranbir Anniversary: 4 करोड़ का हार, 50 लाख की साड़ी, आलिया भट्ट ने ‘सादी सी’ शादी में खर्च किए करोड़ों, जानकर चौंक जाएंगे आप Alia-Ranbir Anniversary: 4 करोड़ का हार, 50 लाख की साड़ी, आलिया भट्ट ने ‘सादी सी’ शादी में खर्च किए करोड़ों, जानकर चौंक जाएंगे आप Alia-Ranbir Anniversary: आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी के खास दिन अपनी शादी के मौके पर सिंपल से दिखने वाले लुक में करोड़ों रुपए खर्च किए थे. सिर्फ उनकी साड़ी की कीमत ही 50 लाख रुपए थी. By: ABP Live | Updated at : 14 Apr 2023 01:21 PM (IST)
इतनी थी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वैडिंग ड्रेस की कीमत ( Image Source : alia bhatt instagram )
Alia-Ranbir Anniversary: आज आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की पहली एनिवर्सरी है. बॉलीवुड से एडोरेबल कपल्स में से एक आलिया और रणबीर शादी से पहले ही कपल्स गोल सेट करते आए हैं. दोनों की शादी का फैंस को खासा इंतजार था. जब कपल शादी के बंधन में बंधा तो पूरी लाइमलाइट इन्ही पर रही. हर कोई स्टार्स की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहता था. शादी को काफी प्राइवेट रखे जाने की कोशिश की गई, हालांकि फिर भी परोसे गए खाने से लेकर इस खास मौके पर शामिल हुए लोगों तक, शादी से जुड़ी हर अपडेट मीडिया में आई.
इन सब के बीच बॉलीवुड के कपूर और भट्ट परिवारों से आने वाले और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक इन स्टार्स की शादी को खासा सादा सिंपल बताया गया. अब इस आम दिखने वाली शादी की अपडेट सामने आई है. आलिया और रणबीर ने इस शादी में करोड़ों की ज्वेलरी पहनी थी. शादी में आलिया की साड़ी ही 50 लाख रुपए की थी.
इतनी खास थी आलिया की साड़ी
आलिया ने अपनी जिंदगी के सबसे खास मौके पर सब्यसाची के ब्राइडल वियर कलेक्शन से खास साड़ी चुनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसकी कीमत 50 लाख रुपए थी. ऑफ व्हाइट इस साड़ी में बेहतरीन तिल्ला वर्क किया गया था. ऑर्गेंजा से बनी इस साड़ी के साथ एक वेल भी था.
9 लाख की थी रणबीर की शेरवानी
रणबीर कपूर की शेरवानी की बात करें तो उन्होंने 9 लाख रुपए की शेरवानी पहनी हुई थी. जिसके बटन डायमंड से बने थे. सिल्क की इस शेरवानी पर खास कढ़ाई भी की गई थी.
करोड़ों में थी आलिया की ज्वेलरी की कीमत
रणबीर द्वारा आलिया को पहनाया गया मंगलसूत्र ही 15 लाख रुपए का था. इस खास मौके पर रणबीर ने आलिया को पहनाने के लिए 2 करोड़ रुपए की डायमंड रिंग चुनी थी. वहीं रणबीर को आलिया ने 48 लाख रुपए की खास रिंग पहनाई. आलिया ने इस खास पल में पहनने के लिए सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन से ज्वेलरी चुनी थी. उनके गले का हार, माथा पट्टी और झुमके की कीमत ही लगभग 4 करोड़ रुपए थी.
यह भी पढ़ें: रेखा के पति ने क्यों लगाई थी फांसी? अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचीं थी एक्ट्रेस, आखिर सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
Published at : 14 Apr 2023 01:16 PM (IST) Tags: Ranbir Kapoor Alia Bhatt ranbir alia anniversary हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi