Aligarh Accident: रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 11 घायल, चार की हालत गंभीर

2 Min Read
Aligarh Accident: रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 11 घायल, चार की हालत गंभीर

अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के गोंडा हाइवे पुल पर 17 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे फर्रुखाबाद डिपो की बस सामने चल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गए। इनमे एक ही परिवार के 4 सदस्यों को गम्भीर हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कर लिया।

17 अक्तूबर की रात करीब 9 बजे जनपद फर्रुखाबाद से फर्रुखाबाद डिपो की बस सवारियां बैठाकर आनंद विहार के लिए चली थी। बस देर रात करीब 2 और ढाई बजे के बीच अलीगढ़ के रिंग रोड पर गोदा हाइवे पुल पहुची थी। सामने चल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली के चालक ने अचानक मोड़ दिया। तभी  पीछे से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई । सवारियों का कहना है की पहले चालक ने पहले ट्रेक्टर को लहराया। उसके बाद बस वाले चालक ने । इसी दौरान आगे निकलने के चक्कर मे हादसा हो गया। बस का सामने वाला शीशा टूट गया और ट्रॉली में भरी आलू की बोरियां बस में आ गई । चालक और सवारियों के शीशा घुस गया। लहूलुहान हो गए । 

हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख़ पुकार मच गई । तभी पीछे से आई एक अन्य रोडवेज बस वहां रुकी। राहगीर की भीड़ लग गई। किसी तरह घायलो को बाहर निकाला । सूचना पर डायल 112 की पीआरवी और एम्बुलेंस मौके पर आ गई । घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया । चालक परिचालक ने हादसे की खबर अधिकारियों को दी । 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version