अलीगढ़ खैर तहसील परिसर में समाधान दिवस में चमन नगरिया निवासी महिला ग्राम प्रधान के पति ने महिला लेखपाल रुबीना खान की शिकायत की है……ग्राम प्रधान के पति का आरोप है कि जमीनों पर भूमाफियाओं के कब्जे की जब वह लिखित शिकायत करने गया तो उसके शिकायती पत्र को फाड़ कर फेंक दिया गया……
महिला लेखपाल रुबीना खान द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत के पत्र को फाड़े जाने के बाद मौके पर मौजूद प्रधान पति और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया….इतना ही नहीं, आरोप है कि शिकायत फाड़ने के बाद महिला लेखपाल लोगों पर आग बबूला हो गई…..जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ
बाइट- जगवीर सिंह , ग्राम प्रधान पति, पीड़ित