अखिल भारतीय जाट महासभा अब हर गांव में पांच पंचों को करेगी नियुक्त
जाटों की चौमुखी तरक्की युवाओं के सर्वांगीण विकास को होगा काम

अखिल भारतीय जाट महासभा कि अब हर गांव में पांच पंचों को नियुक्त करेगी,जिसका मकसद जाटों की चौमुखी तरक्की है.संगठन के माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं के सर्वांगीण विकास का काम होगा.
अखिल प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि जाट समाज खेती किसान पूरी मेहनत के साथ करता है। इसके अलावा सेना में भी जाट समाज के युवाओं की अच्छी खासी भागेदारी है, लेकिन अब युवाओं को रोजगार के लिए भी आगे आना होगा। जल्द ही हमारी महासभा प्रत्येक गांव में पांंच पंचों को नियुक्त करेगी। कम से कम पांच पंच रहेंगे और अधिक से अधिक 11 पंच रह सकते है। इन पंचों का काम होगा कि जो विवाद समाज के लोगों के बीच चल रहे हैं उनका दोनों पक्षों को बैठाकर निस्तारण कराए। इसके अलावा युवाओं को प्रेरित करे कि वह रोजगार करके खुद, परिवार, समाज और देश को मजबूत करे। पंच प्रयास करेंगे कि समाज के बीच किसी तरह का विवाद न हो। अगर कोई मामूली विवाद होता भी है तो गांव में ही उसका निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी को देखते हुए जाटों को किया जा रहा जागरूक, कुटीर उद्योग लगाकर समाज और देश को मजबूत करने का आह्वान, साथी यूपी जाट डॉट कॉम से जाटों को जोड़ने का काम कर रही है महासभा।
बाइट- जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष, अखिल भारतीय जाट महासभा