लखनऊ
लखनऊ में बार एसोसिएशन के नामांकन को लेकर सभी प्रत्याशियों नें अपनी कमर कस ली है,
वहीँ नामांकन के बाद प्रत्याशी नें चुनावी वादों का सिलसिला भी आज से शुरू हो चुका है.... आज हुए नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने मीडिया से की बात.....

बार एसोसिएशन नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों नें अपने अपने दावे पेश किए….. मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण उत्तरी एवं दक्षिणी बार एसोसिएशन के नामांकन आज हुए नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने मीडिया से की खास बात और बताया की मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कोर्ट मे काफी दिक्कतें हैं अगर मुझे मौका मिला तो उन खामियों को पूरा करूंगा साथ ही बताया की अधिवक्ताओं की मूल जरूर से हैं महिलाओं के लिए बाथरूम व कोर्ट परिसर में कोई कैंटीन भी नहीं है उससे अधिवक्ताओं को व आने वाले लोगों को समस्या होती है और साथ ही बताया की कुछ अन्य समस्याएं भी हैं अगर मुझको चुना गया तो सारी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करूंगा सारे प्रत्याशियों ने अपने अपने पद के बारे में भी बताया साथ ही यह भी कहा की या चुनाव में जितने भी प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं अपनी अपनी जगह सब कुछ ना कुछ अच्छा करना चाहते हैं