सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के ख़िरहिटीया में पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर 25 तारीख कि रात घर में घुसकर ताला तोड़कर सामान उठा ले जाने का आरोप लगाया है पीड़ित का कहना है कि 2011 में मेरे स्वर्गीय चाचा भवनाथ मिश्रा ने मुझे बैनामा किया था लेकिन गाँव के ही भंडारी यादव मुलायम यादव ने घर का ताला तोड़कर घर का सामान उठा ले गए और घर पर कब्जा कर लिया है जबकि इस घर का मेरे पास कागज है इसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से भी की है अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं जहर खा लूंगा वहीं इसको लेकर डुमरियागंज CO राणा महेंद्र प्रताप सिंह से बात कि गई तो उनका कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है दोनों पक्ष अपना होने का दावा कर रहे हैं 145 कि रिपोर्ट पुलिस प्रशासन द्वारा उप जिला अधिकारी इटवा को सौंप दी गई है उसमें जो भी होगा तो जिला अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी ।