पीलीभीत में फर्जीवाड़ा का आरोप
गोधन लाल नाम के सख्स ने अधबनी दुकानों का हंस ट्रेडर्स के नाम से फर्जी सत्यापन कराकर धोखा -धड़ी करके रजिस्ट्रेशन करा लिया

पीलीभीत में एक फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कराकर फर्जी तरीके से कई अलग अलग किस्म के मैटेरियल के बिल बनाकर दिए जाने के मामले में पचास लाख रुपए ग्राम निधि से ठिकाने लगाने का आरोप लगा है। साथ ही आरोप है की फर्जी फर्म पर ग्राम पंचायतों से भुगतान लगाकर सरकारी रूपयों को ठिकाने लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायत युवक ने खंड विकास अधिकारी से की है। आरोप है की जो एड्रस लिखा गया है उस एड्रस पर फर्म का अता पता नही है। वहीं खंड विकास अधिकारी ने अवर अभियंता सहित 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है और जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बतादे मामला जनपद पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले पंकज मिश्रा ने आरोप लगाया है की जादौपुर नथा गांव के पिपर गहना रोड पर हंस ट्रेडर्स के नाम से फर्म दिखाई गई है। जबकि यहां इस नाम को कोई फर्म नहीं चल रही है। आरोप है कि बकायदा यहां हंस ट्रेडर्स फर्म के नाम से ईट,मोरिंग,गिट्टी,सहित तमाम चीजों के फर्जी तरीके से बिल दिए जा रहे है। जबकि उस एड्रस पर किसी भी तरह की विल्डिंग मैटेरियल की दुकान नहीं है।

आरोप है गोधन लाल नाम के सख्स ने अधबनी दुकानों का हंस ट्रेडर्स के नाम से फर्जी सत्यापन कराकर धोखा धड़ी करके रजिस्ट्रेशन करा लिया।और ग्राम पंचायतों में होने वाले काम में प्रयोग होने वाले मैटेरियल के विल देकर ग्राम निधियों से सरकारी रूपयों को ठिकाने लगाया जा रहा है। वही स्थानीय लोगों ने बताया की इस नाम की कोई फर्म नहीं है। वहीं बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल ने अवर अभियंता सहित 3 सदस्य टीम का गठन कर जांच कराने का आदेश जारी कर तीन दिन के अंदर संबंधित लोगों से जबाव मांगा है।
बाइट-पंकज मिश्रा/शिकायतकर्ता
बाइट- सुनील कुमार जायसवाल/ खंड विकास अधिकारी
बाइट,भूपराम/ ग्रामीण
रिपोर्टर – सरताज सिद्दीकी