Man Ki Baat – कोरोना से निबटने में वैकल्पिक मेडिसिन हुयी है कारगर साबित – पीएम मोदी
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों को क्रिसमस की बधाई दी

दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश वासियों को संबोधित किया। मन की बात का आज 96 वां एपिसोड रहा। मन की बात में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुये कहा कि दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है । ये जीसस क्राइस्ट के जीवन, उनकी दी गयी शिक्षा को याद करने का दिन है। अपने आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत को मिलने पर गर्व जताया। पीएम ने कहा कि साल 2022 में देश के लोगों का सामर्थ्य और उनका सहयोग उनका संकल्प उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि मन की बात में सारी बातों को समटेना मुश्किल होगा। प्रधानमंत्री साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिये सबको सतर्कता बरतने की जरुरत है । साथ हीं कोरोना से लड़ने के लिये योग आयुर्वेद जैसे वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर भी प्रधानमंत्री ने जोर दिया । प्रधानमंत्री ने साल 2022 को कई मायनों में बहुत प्रेरक और अद्भूत वर्ष बताते हुये कहा कि इसी साल भारत ने अपनी आजादी के शानदार 75 साल पूरे किये हैं । 2022 में हीं अमृतकाल का शुभारंभ हुआ है, देश ने नयी रफ्तार पकड़ी है। सारे देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2022 में देश वासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है । अगस्त महीने में चले हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान को कैसे भूला जा सकता है । प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगा अभियान से जुड़कर 6 करोड़ लोगों ने तिरंगे के साथ से सेल्फी भेजी । हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश तिरंगामय हो गया । प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि अमृत महोत्सव अगले साल भी ऐसे हीं चलेगा, जो अमृतकाल के बुनियाद को और मजबूत करेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के माधवपुर मेला और काशी तमिल संगमम का जिक्र करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों में भी एकता के कई रंग देखने को मिले । ऐसे आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का हीं विस्तार है जिसे देश के लोंगों ने एकजुटता के साथ मनाया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेवारी मिलने पर कहा कि जी-20 के उत्साह को नयी ऊंचाईयों पर ले जाना है । इस आयोजन तो एक जन आंदोलन बनाने की बात प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कही ।