तकनीकब्रेकिंग न्यूज़
Amazfit T-Rex 2 के लिए भारत में प्री-ऑर्डर शुरू
Amazfit की वेबसाइट पर इसे 15,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है

Amazfit T-Rex 2 की कीमत Amazfit की वेबसाइट पर इसे 15,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसकी बिक्री एस्ट्रो ब्लैक और गोल्ड कलर के अलावा अंबर ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन कलर में होगी। Amazfit T-Rex 2 के साथ लॉन्चिंग ऑफर के तहत 1,999 रुपये का जिम बैक भी फ्री में मिल रहा है

Amazfit T-Rex 2 की स्पेसिफिकेशन Amazfit की इस वॉच में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इसमें 500mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि यह दो घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और नॉर्मल यूज में 24 दिनों का बैकअप देगी।