ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की खबरों के बीच इस शख्स ने लगाई मुहर,जानिये ?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं।बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं।बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।इस बीच सिद्धार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिससे एक बार फिर उनकी शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।आपको बता दें कि सिद्धार्थ हाल ही में अपनी दोस्त मॉडल-अभिनेत्री आरती खेत्रीपाल के भाई की शादी में शामिल हुए थे।इस दौरान दिल्ली में आयोजित इस फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो आरती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए हैं,जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।वायरल वीडियो में एक शख्स सिद्धार्थ की शादी की करते नजर आ रहा है। बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ मंच पर नजर आ रहे हैं।वह कहते हैं कि दिल्ली की शादियों की बात ही अलग होती है।इस बीच उनके बगल में खड़ा एक शख्स कहता है कि दिल्ली का लड़का जो दुनिया में सबसे ज्यादा हॉट है, उसकी भी शादी होने वाली है।वहीं सिद्धार्थ यह सुनकर शरमा जाते हैं और मंच के पीछे चले जाते हैं।आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से खबरे सामने आ रही हैं कि दोनों अगले महीने यानी फरवरी में शादी कर सकते हैें।कहा जा रहा है कि स्टार कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे।जिसमें देश-विदेश से आने वाले खास मेहमानों के बीच मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी और 6 फरवरी को दोनों बैंड-बाजे और बारात के साथ मंडप में सात फेरे लेंगे।फिलहाल करीब 4 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बनने का फैसला लिया है।