लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हो रही है. वहीं, मंगलवार के दिन इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की. गौरव गोगोई ने चर्चा के दौरान पीएम मोदी का नाम लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुस्सा हो गए. बता दें, गौरव गोगोई ने इस दौरान सभापति ओम बिड़ला के दफ्तर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और आपके बीच दफ्तर के अंदर क्या-क्या बातचीत हुई है. क्या हम बताएं कि आपके दफ्तर के अंदर क्या-क्या बातें हुई हैं? इस पर भाजपा पक्ष के नेता गुस्सा हो गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया.
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर कहा, ‘गौरव गोगोई को यह बताना चाहिए।’ वहीं, अमित शाह ने गौरव गोगोई के आरोप को प्रधानमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप बताते हुए कहा कि आप बताइए क्या बातें हुई हैं. जिसके बाद सभापति ओम बिड़ला ने कहा कि कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिसका कोई तथ्य और सत्य न हो. वहीं, भाजपा सासंद प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और सभापति का नाम लेकर ऐसे आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘गौरव गोगोई को यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री और सभापति के बीच क्या सीक्रेट बात हुई है।’
प्रह्लाद जोशी ने गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रेस के पास गौरव गोगोई का लेटर है। वह प्रेस में चल रहा है. इसके बारे में मैंने उनसे पूछा. मैंने कुछ गलत नहीं पूछा. प्रधानमंत्री और चेयर का नाम लेकर गौरव गोगोई अनाब-शनाब आरोप नहीं लगा सकते हैं.’ इसके बाद गौरव गोगोई ने कहा कि अगर सभापति के दफ्तर में जो बात हुई है, अगर उसके बारे में बाहर बात करना चाहते हैं तो हम भी अपनी बात रख सकते हैं.