अमरोहा: अवैध खनन कराने में मुनव्वरपुर चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

2 Min Read
अमरोहा: अवैध खनन कराने में मुनव्वरपुर चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

अमरोहा में अवैध खनन कराने के मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुनव्वारपुर चौकी प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जबकि देहात थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर किया है। एसपी ने यह कार्रवाई लगातार मिल रहीं शिकायतों के आधार पर जांच में पुष्टि होने के बाद की है।

अब देहात थाने की नई जिम्मेदारी जन शिकायत प्रकोष्ठ/आईजीआरएस सेल प्रभारी सनोज प्रताप सिंह को दी गई है।  एसपी ने बताया कि अमरोहा देहात थानाक्षेत्र की मुनव्वरपुर चौकी विनोद कुमार राठी, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, अमित मलिक, विकास यादव, अंकित कुमार और अनुज कुमार के द्वारा क्षेत्र में खनन करवाने की शिकायत मिल रही थीं।

प्रकरण को गंभीरता से लेकर नौगांवा सादात सर्किल सीओ अवधभान भदोरिया से जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृश्य आरोप सत्य पाए गए। लिहाजा, चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राठी, सिपाही कुलदीप कुमार, अमित कुमार, विकास यादव, अंकित कुमार और अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में देहात थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की किसी भी अपराध में संलिप्त बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version