AMU: हॉस्टल में छात्रा बेहोश, आत्महत्या की कोशिश का मचा शोर, सहेली ने एक्स पर की पोस्ट, छात्रा-परिजन बोले यह

3 Min Read
AMU: हॉस्टल में छात्रा बेहोश, आत्महत्या की कोशिश का मचा शोर, सहेली ने एक्स पर की पोस्ट, छात्रा-परिजन बोले यह

एएमयू की विधि छात्रा के 21 सितंबर रात हॉस्टल में बेहोश होने पर आत्महत्या की कोशिश का शोर मच गया। उसकी सहेली ने एक्स पर एक सीनियर छात्र के दुर्व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश करने की पोस्ट कर दी। हालांकि छात्रा को मेडिकल कॉलेज लाया गया। मगर पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस व प्रॉक्टर टीम ने जांच की तो छात्रा सिरे से मुकर गई। उसने कहा कि दर्द में उसने अत्यधिक दवा का सेवन कर लिया था। परिवार ने भी किसी कार्रवाई से इन्कार कर दिया और छात्रा को अपने साथ दिल्ली ले गए।

घटनाक्रम 21 सितंबर रात करीब 9 बजे के आसपास का है। एएमयू से बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा हॉस्टल में रहती है। अचानक से वह बेहोश हो गई। हॉस्टल स्टाफ ने आनन फानन उसे जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। इधर, बेहोश छात्रा की सहेली ने सोमवार सुबह एक्स पर यह पोस्ट करके सनसनी मचा दी कि उसकी सहेली ने नींद की गोलियां अधिक मात्रा में खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। उसने यह कदम एक सीनियर छात्र से परेशान होकर उठाया है।

यह पोस्ट वायरल होते ही पुलिस व प्रॉक्टर टीम हरकत में आ गई। पुलिस व प्रॉक्टर टीम मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। इस बीच छात्रा के परिजन भी आ गए थे। जहां छात्रा व परिजनों से बात की गई। मगर छात्रा व परिजनों ने सभी आरोप सिरे से नकार दिए। चिकित्सकों की सलाह पर परिजन उसे घर दिल्ली अपने साथ ले गए।

यह अफवाह उड़ाई गई थी। बीमार छात्रा ने खुद बताया कि खिडक़ी सिर में लगने से उसके चोट लग गई थी। दवा खाने से दर्द में राहत न मिलने पर उसने अत्यधिक मात्रा में दवा खा ली थी, जिससे वह बेहोश हो गई। उसने सहेली द्वारा की गई पोस्ट को सिरे से नकारते हुए कह दिया कि वह उससे कोई इत्तेफाक नहीं रखती। परिजनों ने भी किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया।- प्रो.वसीम अली प्रॉक्टर, एएमयू

सोशल मीडिया पर छात्रा द्वारा सीनियर के दुर्व्यवहार से आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की जो अफवाह उड़ी थी। वह जांच में पूरी तरह निराधार पाई गई। बयान में छात्रा ने चोट लगने पर दर्द की अत्यधिक दवा खाने से बेहोश होना बताया। परिजनों ने भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।-सर्वम सिंह, सीओ तृतीय 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version