क्राइम न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़
नवाबगंज में एक महिला की लाश को जानवरों ने नोच खाया
मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के दो लाइनमैन को हिरासत में लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवाबगंज के गांव खिचलीपुर से आठ दिन से लापता 40 वर्षीय महिला रेखा की हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार देर रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अहमदाबाद गांव को जाने वाले रोड किनारे झाड़ियों में मिला। शव कई दिन पुराना है और जानवरों ने उसे जगह-जगह से नोच खाया था। नवाबगंज थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज है। महिला की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने बिजली विभाग के दो लाइनमैन को हिरासत में लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।