प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रोमांस ने बिग बॉस 16 में जहां खूब सुर्खियां बटोरी, तो वहीं दूसरी तरफ शिव ठाकरे संग भी प्रियंका का बिग बॉस के घर में खूब झगड़ा देखने को मिला।
दोनों के बीच पूरे सीजन में बिल्कुल भी नहीं बनी। घर से बाहर आने के बाद भी दोनों एक छत के नीचे बहुत ही कम एक साथ दिखाई दिए। हालांकि, अब दोनों अपने झगड़े को खत्म करके जल्द ही रोमांस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
शिव-प्रियंका एक-दूसरे संग करेंगे रोमांस
शिव और प्रियंका एक-दूसरे को पसंद करे या ना करे, लेकिन ऑडियंस तो दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब है। अब हाल ही टेलीवुड टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि दोनों को एक एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए साथ में काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों को मिला सलमान खान का साथ
प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं। शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस सीजन में प्रियंका और शिव ठाकरे ना सिर्फ टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार थे, बल्कि दोनों ही ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिसे सलमान खान ने अपने साथ काम करने का ऑफर दिया है।