औरैया
औरैया में अपैक्स न्यूज़ इंडिया ने सरकार के चल रहे गढ्ढा मुक्त अभियान
औरैया प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसकी अंतिम तिथि खत्म होने के बाद भी जनपद औरैया का हाल अभी भी बदतर दिखाई दे रहा है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त किए गए मगर 90 फ़ीसदी से अधिक सड़कें ऐसी हैं जो अभी तक गड्ढों में तब्दील है और वहां जिले के अधिकारियों द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। गौरतलब है कि इन गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। वहीं कुछ लोग हादसे का शिकार होकर चोटिल होते हुए गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं।वही जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है। इसी के साथ आपको बता दें कि जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा बात करने से इंकार कर दिया गया। यही दर्शाता है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अधिकारी नहीं सचेत हो रहें और अपने द्वारा कार्य किए जाने पर लीपा पोती करते नजर आ रहे हैं।