होम मनोरंजन  / ओटीटी April 2023 Release: अप्रैल में सिनेमाघरों और OTT पर कौन-कौन सी बड़ी फिल्में- सीरीज होंगी रिलीज, एक क्लिक में चेक करें लिस्ट April 2023 Release: अप्रैल में सिनेमाघरों और OTT पर कौन-कौन सी बड़ी फिल्में- सीरीज होंगी रिलीज, एक क्लिक में चेक करें लिस्ट April 2023 Theater-OTT Release: अप्रैल का महीना मूवीज के शौकीनों के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है. दरअसल अप्रैल में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में और ओटटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं. By: ABP Live | Updated at : 30 Mar 2023 01:27 PM (IST)
अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज हो रही कई बड़ी फिल्में ( Image Source : Instagram )
April 2023 Theater-OTT Release: मार्च का महीना खत्म हो गया है और अप्रैल 2023 शुरू होने वाला है. ऐसे में फिल्मों और वेब सीरीज के शौकिनों की भी ये जानने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि अप्रैल में कौन सी फिल्में थिएटर में और कौन सी ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. तो चलिए यहां मिलेगी आपको अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अप्रैल मंथ की फिल्मों और ओटोटी पर दस्तक देने वाले शोज और सीरीज की फुल लिस्ट
अगस्त 16, 1947
अगस्त 16, 1947 में गौतम कार्तिक ने लीड रोल प्ले किया है. इसे एनएस पोनकुमार ने बनाया है. ये फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गुमराह
आदित्य रॉय कपूर के डबल रोल वाली फिल्म गुमराह भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म 7 अप्रैल को थिएटर में दस्तक देगी. वर्धान केतकर के डायरेक्शन में बनी गुमराह में मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है.
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फरहाद शामजी के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म में राम चरण का भी कैमियो रोल देखने को मिलेगा.
शाकुंतलम
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है. फिल्म को गुनशेखर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कालिदास के एक पॉपुलर ड्रामा अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड फिल्म में सामंथा ने शकुंतला का रोल प्ले किया है वहीं देव मोहन को राजा दुष्यंत के किरदार में हैं. फिल्म में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला भी नजर आएंगे. ये फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
पोन्नियिन सेल्वन 2
फिल्म मेकर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने बॉक्स ऑफिस काफी ब्लॉकबस्टर रही हथी. फिल्म के सीक्वल का फैंस को काफी इंतजार था. ‘पोन्नियिन सेल्वन’ तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. वहीं ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ कल्किकृष्णमूर्ति के इसी नाम के एपिक नॉवेल पर बेस्ड है ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में ऐश्वर्या राय लीज रोल में हैं.
अप्रैल 2023 में ओटीटी पर कौन सी फिल्में होंगी रिलीज
अप्रैल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई नई सीरीज, शो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसकी पूरी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में देसी गर्ल एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इसमें उनके साथ रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी हैं. बता दें कि 28 अप्रैल को इसके पहले दो एपिसोड का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.
द मार्वलस मिसेज मेजल 5
रेचल ब्रासनन, माइकल जीगन की एक्टिंग से सजी सीरीज 1950 के दशक की कहानी कहती है. द मार्वलस मिसेज मेजल का पांचवा सीजन है और ये इस सीरीज का आखिरी सीजन भी होगा. ये शो 14 अप्रैल 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडयो पर आएगा.
टूथ परी: वेन लव बाइट्स
तान्या मानिकताला, शांतनु माहेश्वरी स्टारर शो टूथ परी: वेन लव बाइट्स को प्रीतम डी गुप्ता ने बनाया है. सीरीज काफी सस्पेंस से भरी है. ये 20 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
घोस्टेड
क्रिस एवान्स और एना डे आरमस स्टार घोस्टेड एक्शन और एडवेंचर से भरी है. इसे डेक्सर फलेचर ने बनाया है. ये शो 21 अप्रैल 2023 को ऐप्पल टीवी + पर आएगा.
ये भी पढ़ें:-Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश
Published at : 30 Mar 2023 01:27 PM (IST) Tags: Salman Khan Samantha Ruth Prabhu Salman Khan Shaakuntalam Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan PS 2 हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi