आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को सेनानी विहार रायबरेली रोड स्थित ए पी एस इंटर कॉलेज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चंद्र दत्त सेनानी जी की 108 वी जयंती पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं गणमान्य अतिथियों एवं समस्त अभिभावक गणों की गरिमामयी उपस्थिति मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं उनकी उपस्थिति मे दीप प्रज्जवलन् द्वारा हुआ विभिन्न राज्यों की पारंपरिक पोशाकों में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक खूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा कलाकोटी के निर्देशानुसार श्री चंद्र दत्त सेनानी के योगदान पर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात नर्सरी प्री नर्सरी और केजी के बच्चों द्वारा इंग्लिश थीम पर प्रस्तुति दी गई, इसके ठीक बाद प्रधानाचार्या द्वारा वार्षिक रिपोर्ट सबके सम्मुख प्रस्तुत
की गई बच्चों की अगली प्रस्तुति अनेकता में एकता को दर्शाती हुई कक्षा प्रथम और द्वितीय द्वारा दी गई एवं कुछ पलों बाद विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका अभिव्यक्ति 2023 का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,डॉ समरजीत,डॉ विभा पांडे( स्पर्श हॉस्पिटल), डॉ रुपाली पटेल प्रधानाचार्य एल पी एस (वृंदावन), गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ० अखिलेश पांडे के अभिभाषण के साथ उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया, इसके पश्चात
कक्षा 3, 4 और 6 के बच्चों द्वारा गिद्दा एवं पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति, सीनियर ग्रुप के बच्चों द्वारा म्यूजिकल पैरोडी, एवं ग्रुप सॉन्ग,पंचतंत्र नाटक, एवं इसके पश्चात इस वर्ष सर्वोत्कृष्ट परफॉर्मिंग देने वाले बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया, सीनियर बच्चों द्वारा ब्लैक एंड वाइट रेट्रो सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुति, प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा सॉन्ग, तत्पश्चात बेहतरीन हास्य नाटक अंधेर नगरी का मंचन किया गया । सुष्मिता, नरेंद्र,आयुषी,गीता, शिप्रा, सोनी, अलका, किरन, माधुरी, मधु सिन्हा, बबीता, निशा, दिनेशओझा, अखिलेश, हरेंद्र, नीतीश, गिरीश मिश्रा, एच एस राणा, रणवीर सिंह वं अन्य शिक्षकों, के सहयोग से कलाकार के रूप में मंच पर उतरे किंजल, अहाना,अनुश्री,विशाल,आशी, मयूरी, निखिल, जानवी,आर्यन, सावन, मुदित, अथर्व, कृतिका अभिनव, दिव्या,परी, जागृति, काजल, साक्षी ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में पार्टिसिपेट करके भावनात्मक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी, एवं अंत में प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को आशीष वचन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।
बच्चों की भव्य प्रस्तुति से मन मोह ले गया ए पी एस इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2023

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment