अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने हाल ही में अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं. मायरा का हॉट मॉडल लुक यकीनन काफी ग्लैमरस है.
मायरा रामपाल ने अपनी तस्वीरों के साथ सारा अली खान अनन्या पांडे जैसी सभी स्टार किड्स को कड़ी टक्कर दे डाली है.
इन तस्वीरों में मायरा रामपाल को क्विल्टेड शॉर्ट न्यूड शेड जैकेट और स्कर्ट पहने देखा जा सकता है.
ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और ब्लैक मैचिंग हील्स पहने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
इन तस्वीरों में मायरा का हॉट एंड सेक्सी लुक देखते ही बन रहा है. मिरर के सामने पोज देते हुए मायरा ने टोंड बॉडी को खुलकर फ्लॉन्ट किया है.
बेटी की इन तस्वीरों को देखने बाद अर्जुन रामपाल खुदको कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं. अर्जुन ने कमेंट में लिखा – हेलो हेलो किलिंग इट…
केवल अर्जुन ही नहीं मायरा रामपाल की इन तस्वीरों पर गैब्रिएला ने भी कमेंट किया है. इन तस्वीरों पर कमेंट कर एक्ट्रेस ने लिखा-लव दिस लुक…
इन तस्वीरों में मायरा किसी हॉलीवुड मॉडल से कम नहीं लग रहीं थी. इंस्टा पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. फिलहाल उनके 37000 फॉलोअर्स हो चुके हैं.