उत्तर प्रदेशऔरैया
औरैया में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही दावेदारों ने शुरू किया जनसंपर्क,वोटों के लिए लोगों को लगे लुभाने
औरैया नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और दावेदार अपनी अपनी गोटे बिछाए जाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।इसी के तहत रविवार को शहर में घूम कर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा गुप्ता के पक्ष में वोट देने की आम जनमानस से अपील की।

औरैया नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और दावेदार अपनी अपनी गोटे बिछाए जाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।इसी के तहत रविवार को शहर में घूम कर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा गुप्ता के पक्ष में वोट देने की आम जनमानस से अपील की।उन्होंने कहा कि यदि उनकी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर आसीन होती हैं तो क्षेत्र का भरपूर विकास कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अब तक विकास की कोई भी किरण नहीं पहुंच पाई है वहां पर विकास कराया जाएगा।वहीं बाजार के लोगों ने उन्हें अपना सहयोग दिए जाने की भी बात कही। आपको बता दें औरैया नगर पालिका परिषद की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सुरक्षित रखी गई है जिसके चलते दावेदारों की संख्या भी कम हो गई है। अनूप गुप्ता ने कहा कि जनता उन्हें एक बार सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें जिससे कि वह अपने वादों पर खरा उतर सके। रिपोर्ट – नितिन त्रिपाठी,औरैया