मनोरंजन
फिल्म ‘सर्कस’ के रिलीज होते ही Jacqueline Fernandez ने रोहित शेट्टी के लिए लिखा थैंक्यू नोट,कहा -‘आपके साथ काम करना सपना था मेरा’,
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं।एक्ट्रेस एक छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं।एक्ट्रेस एक छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रही हैं।इस फिल्म में जैकलीन के अलावा रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े भी लीड रोल में है।दरअसल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं।इसके साथ ही जैकलीन ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल नोट लिखकर थैंक्यू भी किया है। आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘सर्कस’ के सेट से फोटोज की एक सीरीज शेयर करते हुए रोहित शेट्टी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है,फोटोज में, एक्ट्रेस कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रही हैं और रोहित उनके ठीक पीछे खड़े है।इस दौरान रोहित को थैंक्यू कहते हुए जैकलीन ने लिखा कि सर्कस आज सिनेमाघरों में।इस क्रेज़ी कॉमिक कॉपर में आपके साथ काम करने के इस अमेजिंग मौके के लिए रोहित शेट्टी को बहुत-बहुत थैंक्यू! आपकी टीम का हिस्सा बनना हमेशा से मेरा सपना रहा है. सभी लोग मूवी एंजॉय करें।