19 साल की उम्र में किसी भी बच्चे के दिमाग में यहीं चलता है कि आखिर वो बड़ा होकर क्या बनेगा? ऐसा ही कुछ असद (Asad Ahmed) के दिमाग में भी चल रहा था। हालांकि, नियति ने उसके लिए कुछ और ही सोच रखा था। गैंगस्टर अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद, कानून की पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन वो लॉ पढ़ने के ख्याल के बजाय कानून के ही हत्थे चढ़ गया। वो प्रदेश का सबसे वांछित अपराधी बन गया, जिसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। और उमेश पाल हत्याकांड के महज 47 दिनों के भीतर असद को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। पर आखिर असद ने माफियागिरी में कदम क्यों रखा? क्या असद की मौत के पीछे उसका गैंगस्टर पिता अतीक अहमद जिम्मेदार है?
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 24 फरवरी, 2023 के हुए उमेश पाल हत्याकांड में से पहले असद का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। वहीं दूसरी ओर पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि असद के बड़े भाई अली पर 4 जबकि बड़े भाई उमर पर 1 मामला दर्ज है। उसके पिता अतीक के खिलाफ 102 आपराधिक केस दर्ज हैं और चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ 50 FIR में नामजद है।
गौरतलब है कि असद के घरवाले उसे भाइयों में सबसे आलसी मानते थे। असद ने पिछले साल लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल से इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा पास की थी। अपनी पूरी जिंदगी में गैंगस्टर का बेटा ज्यादातर लखनऊ में ही रहा। और वो अपने पिता के कारोबार और अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से बेहद दूर रहा।
ऐसी जानकारी सामने आई थी कि वो आगे की पढ़ाई करने के लिए देश से बाहर जाना चाहता था लेकिन उसके परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से उसका पासपोर्ट वेरिफाई नहीं हो पाया और उसका पासपोर्ट खारिज कर दिया गया था। तभी से असद भारत में ही एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा था।
वहीं, उसकी शादी भी उसकी मौसी आयशा नूरी की बेटी से तय हो गई है। नूरी अभी फरार है जबकि उसका पति अखलाक जेल में बंद है।
सूत्रों बताते हैं कि पिता अतीक की फटकार ने असद को उस टीम में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया था, जिसने 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल को गोलियों से भुन दिया था। अपने बेटे की मौत से आहत अतीक ने गुरुवार रात प्रयागराज जेल में जेल अधिकारियों से कहा कि, ”असद की मौत के लिए मैं जिम्मेदार हूं।” तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अतीक की माफियागिरी प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अपने घर में काफी एक्टिव है। अतीक के परिवार ने असद की जिंदगी दांव पर लगाई, वो परिवार जिसके ज्यादातर लोग या तो जेल में हैं या फरार हैं। मगर अतीक का बेटा असद UP STF के हाथों मारा गया।