चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर करा रही भाजपा: अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, पहले दिन से BJP चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है। मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोजर चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…क्या आज का भारत यह है कि कमजोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?
यूपी एसटीएफ ने दर्ज कराई एनकाउंटर की एफआईआर– यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर की एफआईआर दर्ज कराई है और बताया है कि उन्हें मुखबिरों से असद के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर जब एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को घेरा तो वह दोनों नहीं रुके और उनकी बाइक झाड़ियों में फंस गई। वहां से दोनों ने कई राउंड फायरिंग की तो पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इसी दौरान असद और गुलाम को गोली लग गई और दोनों मारे गए।
12:04 PM, 14-Apr-2023
सतीश पांडेय से यूपी एसटीएफ कर रही पूछताछ यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम से कनेक्शन के चलते सतीश पांडेय से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि सतीश पांडेय ने ही गुड्डू मुस्लिम को पनाह देते हुए छिपने में मदद की थी।
11:42 AM, 14-Apr-2023
झांसी में नहीं सौंपे जाएंगे असद और गुलाम के शव असद और गुलाम के शव परिजनों को झांसी में नहीं सौंपे जाएंगे। पुलिस अपनी निगरानी में इनके शव प्रयागराज लेकर जाएगी, जहां पुलिस की निगरानी में ही इन्हें सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।
11:28 AM, 14-Apr-2023
दादा की क्रब के पास दफनाया जाएगा असद का शव एनकाउंटर में मारे गए असद का शव उसके दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा। एनकाउंटर की सूचना के बाद पुश्तैनी आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। सगे संबंधियों के आने का क्रम देर रात तक चलता रहा। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची, थोड़ी देर पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई।
अतीक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि असद के शव को झांसी से लाने के बाद पुश्तैनी घर पर रखा जाएगा। इसके बाद 120 फीट रोड स्थित कसारी मसारी काब्रिस्तान में दादा की क्रब के पास उसे दफनाया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में घर के लोगों के वांछित होने के कारण नाना और मौसा ही कब्रिस्तान में उसके शव को सुपुर्दे खाक की रस्म को पूरा कराएंगे।
11:26 AM, 14-Apr-2023
गुलाम के परिजनों ने किया शव लेने से इनकार उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार उसे समझाया कि बुरे रास्ते पर मत जा, सुधर जा लेकिन वह नहीं माना। हमारा पूरा परिवार बिखर गया, हम उसका शव नहीं लेंगे।
10:54 AM, 14-Apr-2023
नाना और मौसा लेंगे असद का शव असद के नाना और मौसा उसका शव लेने झांसी पहुंचेंगे। दोनों झांसी से शव प्रयागराज ले जाएंगे, जहां असद को सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।
10:54 AM, 14-Apr-2023
देर रात तक नहीं पहुंचे थे दोनों के परिजन देर रात तक न तो असद के परिजन झांसी पहुंचे और न ही गुलाम का परिवार लाश लेने के लिए आया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं। आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है। कुछ देर बाद उनके शव को प्रयागराज भेजे जाने की उम्मीद है।
10:52 AM, 14-Apr-2023
असद को दो और गुलाम को लगी एक गोली झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शनिवार रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरती हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरी गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली चली। जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरती हुए बाहर निकल गई। गोली से ही दोनों की मौत हुई है।
10:23 AM, 14-Apr-2023
Asad Encounter : एसटीएफ ने दर्ज कराई एनकाउंटर की FIR, रोकने पर नहीं रुका असद तो चलाई गोली कल रात 9 बजे से शुरू हुआ पोस्टमार्टम
डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पाराशर के पैनल ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया। दाेनों शवों के पोस्टमार्टम करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।