गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर गुलाम का आज यानी शनिवार (15 अप्रैल) को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। असद और गुलाम यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए थे। अतीक अहमद का बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। वहीं अतीक अहमद ने बेटे की मौत पर कहा है कि “वह दुनिया का सबसे बदनसीब बाप है।”
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी बेटे के जनाजे में शामिल हो सकती है। बता दें शाइस्ता पर भी 25 हजार रूपये का इनाम है। दोनों के जनाजे को देखते हुए कसारी मसारी में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
प्रयागराज लाया गया दोनों का शव
आपको बता दें कि शुक्रवार को दोनों का शव झांसी से प्रयागराज लाया गया था। दोनों का शव लेने के लिए परिजन शुक्रवार (14 अप्रैल) को झांसी पहुंचे थे। असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा था दूसरी तरफ गुलाम का शव लेने के लिए उसका साला नूर आलम पहुंचा था। जब दोनों का प्रयागराज लाया जा रहा था, उस वक्त अतीक के मोहल्ले में कसारी मसारी में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। चारों तरफ दोनों के शव लाने की चर्चा हो रही थी।
13 अप्रैल को हुआ था एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था। अतीक अहमद का बेटा असद 5 लाख रूपये का इनामी बदमाश था। असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की लिस्ट में था। असद उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार था।
असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास हुआ है। यह जगह झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है। बताया गया कि असद और मोहम्मद गुलाम परीछा बांध के पास छिपे बैठे थे. इसी दौरान यूपी एसटीएफ ने दोनों को घेर लिया, जब एसटीएफ के जवानों ने उनसे सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों का एनकाउंटर हुआ।