ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग पर आशा पारेख ने दिया रिएक्शन
फिल्म 'पठान' इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है।इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है और लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म ‘पठान’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है।इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है और लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।लोगों के अनुसार फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की बिकिनी को देखकर उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।इस फिल्म का तमाम राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर भी जलाए गए हैं।सीबीएफसी ने फिल्ममेकर्स से फिल्म और गाने ‘बेशर्म रंग’ में कुछ एडिटिंग के लिए कहा है।इस बीच सीबीएफसी की पूर्व चीफ आशा पारेख ने पहले फिल्म ‘पठान’ के पक्ष में बात की थी,वहीं अब उन्होंने कहा है कि गाने ‘बेशर्म रंग’ को हटा दिया जाए तो फिल्म ‘पठान’ आसानी से रिलीज हो।बता दें कि आशा पारेख चाहती हैं कि फिल्म ‘पठान’ आसानी से रिलीज हो।एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी इंडस्ट्री कभी भी इतने बुरे दौर से नहीं गुजरी है।मैं 60 साल से अधिक समय तक इसका हिस्सा रही हूं। मैंने इंडस्ट्री के इतिहास में इतना निचला दौर कभी नहीं देखा। पठान को किसी भी बाधा से रिलीज करने की जरूरत है।यशराज को हाल ही में कई झटके लगे हैं और अब वह दूसरों को अफोर्ड नहीं कर सकते।इसके अलावा आशा पारेख ने आगे कहा कि अगर पठान को आसानी से रिलीज करने के लिए ऐसा है तो गाने को हटा दें।लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं मैं इस तरह की बदमाशी के पूरी तरह से खिलाफ हूं। कुछ लोग पूरे देश की ओर से फैसला क्यों करें। क्या अच्छा और क्या नहीं? आप फिल्म नहीं देखना चाहते तो ना देखें। मैं फिल्म देखना चाहती हूं।आप मुझे क्यों रोक रहे हैं?आशा पारेख ने फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में भगवा बिकिनी विवाद को लेकर कहा, कि एक खास रंग पर मुहर क्यों लगाई जा रही है? हर रंह समान रूप से सुंदर है।ऑरेंज कलर हम में से कई एक्ट्रेसेस का पसंदीदा रंग था।आगे उन्होंने कहा आप सोचिए कि कहा जा रहा है,इस रंग को मत पहनो, उस रंग को मत पहनो। ये बदमाशी की पराकाष्ठा है। कोई भी कम्यूनिटी किसी भी रंग पर ओनरशिप का दावा नहीं कर सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पठान और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में इंडस्ट्री को पुनर्जीवित कर सकती हैं।