खास बातें Mafia Atique Ahmed Ahmed Shifting from Gujarat to Prayagraj Live Updates: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज ला रही है। झांसी के रास्ते पुलिस के काफिले ने यूपी में प्रवेश किया। आज दोपहर तक अतीक अहमद प्रयागराज लाया जाएगा।
लाइव अपडेट 12:24 PM, 27-Mar-2023
झांसी में बछड़े ने रोकी माफिया अतीक के वाहन की रफ्तार माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाते समय झांसी में उसके वाहन के सामने गाय का बछड़ा आ गया। पुलिस लाइन में काफिला रुका था। यहां से जब काफिला आगे बढ़ा तो उसके वाहन के आगे बछड़ा आ गया। इसके बाद वाहन की रफ्तार रुक गई। कुछ देर बाद काफिला फिर आगे बढ़ा। काफिला रुकने के बाद माफिया की धड़कन तेज हो जाती है। उसे किसी अनहोनी का भय सताने लगता है।
12:03 PM, 27-Mar-2023
सीतापुर बॉर्डर पहुंचा अशरफ का काफिला अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिल कुछ देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएगा। अशरफ का काफिला भी सीतापुर बॉर्डर पहुंच गया है। अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
11:44 AM, 27-Mar-2023
बुलंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफिला जाएगा माफिया अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला झांसी से जालौन की ओर जा रहा है। अब बुलंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफिला जाएगा। काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से 36 किलोमीटर दूर है।
11:01 AM, 27-Mar-2023
शिवपुरी रोड पर पलटने से बाल-बाल बची अतीक की गाड़ी गुजरात से प्रयागराज जाते समय शिवपुरी रोड पर थाना लकशर के पास अतीक अहमद की वैन से अचानक एक गाय टकरा गई। हालंकि चालक ने गाड़ी को तुरंत रोक लिया। लेकिन, गाड़ी की टक्कर से गाय की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी कुछ देर के लिए वहां रोकी गई। यह देखकर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों के बीच हड़कंप मच गया। करीब पांच मिनट तक वहां गाड़ी रुकी रही। इसके बाद गाड़ी वहां से आगे बढ़ी। एनएच 27 से होते हुए अतीक का काफिला रक्सा पहुंचा। यहां से अतीक को झांसी पुलिस लाइन लाया गया और गेस्ट हाउस में अतीक को रोका गया था।
10:44 AM, 27-Mar-2023
झांसी पुलिस लाइन से अतीक को लेकर रवाना हुआ काफिला माफिया अतीक अहमद को पुलिस झांसी पुलिस लाइन से लेकर रवाना हो गई है। अतीक को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला करीब डेढ़ घंटे तक झांसी पुलिस लाइन में रुका था। अतीक की कल कोर्ट में पेशी होगी।
10:22 AM, 27-Mar-2023
अतीक को लेकर जा रहे काफिले के साथ माफिया के परिवार की महिला भी माफिया अतीक अहमद को सोमवार की सुबह झांसी की पुलिस लाइन में लाया गया उसके साथ परिवार की महिलाएं भी पहुंची। गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाते समय सोमवार की सुबह पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर झांसी पहुंची या उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन में रखा गया। अति के काफिले के साथ उसके परिवार की महिलाएं भी पहुंची। यहां उन्होंने अतीक की हत्या की आशंका जताई।
10:11 AM, 27-Mar-2023
रात में ही बरेली आ गई थी प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ रात में ही बरेली आ गई थी। सुबह नौ बजे अशरफ को जेल से निकाला गया तो बड़ी संख्या में मीडिया का जमावड़ा मौके पर था। पुलिस ने जेल गेट पर गाड़ी इस तरह लगाई कि मीडिया से अशरफ की सीधी बात ही नहीं हो सकी। हालांकि गाड़ी में अशरफ के बैठने के बाद मीडिया ने उससे पूछा कि उसे कोई खतरा तो नहीं है तो अशरफ ने अंदर से हाथ हिलाकर खतरे से इनकार किया।
10:04 AM, 27-Mar-2023
बरेली जेल से अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए निकली पुलिस प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। उमेश पाल ने इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपहरण मामले में 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है। इसलिए अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली केंद्रीय जेल 2 से प्रयागराज ले गई है।
09:51 AM, 27-Mar-2023
भाई का एनकाउंटर हो सकता है-अतीक की बहन माफिया अतीक की बहन ने आशंका जताई है कि भाई का एनकाउंटर हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाभी का भी कुछ पता नहीं चला है। भाई की तबीयत ठीक नहीं है।
09:07 AM, 27-Mar-2023
अतीक अहमद को झांसी पुलिस लाइन लेकर गई पुलिस माफिया अतीक अहमद को पुलिस झांसी पुलिस लाइन लेकर गई है। यहां मीडिया की टीम को बाहर रोक दिया गया है। अतीक अहमद आज दोपहर तक प्रयागराज पहुंचेगा।
08:50 AM, 27-Mar-2023
माफिय अतीक अहमद को लेकर यूपी में दाखिल हुई पुलिस उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस माफिय अतीक अहमद को लेकर यूपी में दाखिल हो गई है। पुलिस के काफिले ने झांसी में रक्शा बॉर्डर से एंट्री की है। आज दोपहर बाद माफिया अतीक प्रयागराज पहुंचेगा।
08:33 AM, 27-Mar-2023
झांसी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंचेगा काफिला माफिया अतीक अहमद का काफिला कुछ देर में झांसी सीमा में प्रवेश कर जाएगा। झांसी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काफिला पहुंचेगा। अभी काफिला झांसी से 30 किलोमीटर दूर है।
08:10 AM, 27-Mar-2023
यूपी की सीमा से 50 किलोमीटर दूर अतीक का काफिला माफिया अतीक अहमद को झांसी के रास्ते लाया जा रहा है। शिवपुरी से झांसी के रास्ते पर इस समय काफिला चल रहा है। अभी यूपी की सीमा से 50 किलोमीटर दूर है अतीक का काफिला।
07:21 AM, 27-Mar-2023
थोड़ी देर शिवपुरी में रुका पुलिस काफिला माफिया अतीक को लेकर आ रही यूपी पुलिस की टीम थोड़ी देर के लिए शिवपुरी रुकी और अब झांसी की ओर बढ़ रही है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक अतीक के खिलाफ अपहरण के एक मामले में कल फैसला सुनाया जाएगा। अतीक समेत सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
06:38 AM, 27-Mar-2023
मध्यप्रदेश में शिवपुरी पहुंचा काफिला अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गया है। अतीक के साथ पुलिस शिवपुरी पहुंच गई है।