माफिया अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी होनी है। प्रयागराज पुलिस की टीम अतीक को लेकर कोर्ट के लिए निकल चुकी है। बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के मामले में अतीक की कोर्ट में पेशी होनी है। अतीक के साथ उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश कर पुलिस उमेशपाल हत्याकांड के मामले में कोर्ट से रिमांड मांगेगी। पुलिस इस मामले में दोनों की 14 दिन की कस्टडी मांग सकती है।
बुधवार (12 मार्च) की शाम को ही यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेकर गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंची थी। वहीं दूसरी तरफ उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लाया गया था। दोनों को ही प्रयागराज की नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था।
कोर्ट परिसर के पास बढाई गई सुरक्षा
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की कोर्ट में पेशी को देखते हुए। कोर्ट परिसर के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोर्ट के आस-पास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही उमेशपाल के घर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उमेशपाल हत्याकांड के मामले में होगी पेशी
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पेशी होनी है। इससे पहले पिछले महीने 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक और उसके भाई अशरफ को 2005 में हुए उमेशपाल अपहरण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बता दें कि इस साल 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गुवाह उमेशपाल की प्रयागराज में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेशपाल के परिवार ने हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगाया है। इस मामले को लेकर अतीक की कोर्ट में पेशी की जानी है।