मथुरा में धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर 80 वर्षीय बुजुर्ग की गई हत्या
यहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.

मथुरा / जनपद मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अशोक विहार कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले 80 वर्षीय हुकुम सैनी अपने पुत्र नितिन के साथ रह रहे थे.
रोजाना की तरह देर रात्रि हुकुम सैनी घर की छत पर सोए हुए थे .सुबह जैसे ही परिजन छत पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. हुकुम सैनी रक्तरंजित हालत में छत पर पड़े हुए थे. आनन-फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया,
यहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया की जानकारी मिली थी कि अशोक विहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम मौके पर हैं. प्रथम दृष्टया शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है .पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .
बाइट- परिजन अनिल सैनी
बाइट- एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह
रिपोर्टर ः प्रताप सिंह जिला मथुरा